-->
राशन डीलर के खिलाफ  30 क्विंटल गेहूं खुर्द बुर्द करने का आरोप, रसद विभाग ने कराया मामला दर्ज | Kekri News

राशन डीलर के खिलाफ 30 क्विंटल गेहूं खुर्द बुर्द करने का आरोप, रसद विभाग ने कराया मामला दर्ज | Kekri News

केकड़ी में राशन डीलर के खिलाफ  30 क्विंटल गेहूं खुर्द बुर्द करने का आरोप, रसद विभाग ने कराया मामला दर्ज

केकड़ी | केकड़ी जिले में में राशन सामग्री वितरण में अनियमितता बरतने पर रसद विभाग ने सूपां गांव के राशन डीलर के खिलाफ केकड़ी सदर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार प्रवर्तन निरीक्षक हिमानी पीपलीवाल ने सरवाड़ तहसील क्षेत्र के सूपां के राशन डीलर बाबूसिंह के खिलाफ 30 क्विंटल 340 किलो गेहूं खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार रसद विभाग के अधिकारियों ने 12 दिसम्बर 2022 को डीलर बाबू सिंह बंजारा की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जिसमें अनियमितता पाए जाने पर 16 दिसम्बर 2022 को डीलर का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया था। रिकॉर्ड की विस्तृत जांच करने पर पता चला कि डीलर द्वारा 30 क्विंटल 340 किलो गेहूं को खुर्द बुर्द कर गबन किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार राशन सामग्री की कमी के साथ ही यहां अन्य गड़बड़ी का भी पता चला है। राशन डीलर का उक्त कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। सदर थाना पुलिस ने राशन डीलर बाबूसिंह बंजारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच एएसआई प्रभुलाल मीणा के जिम्मे की गई है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article