अंतर्राष्ट्रीय दसवाँ योग दिवस पर उपखंड क्षेत्र में 2094 लोगों ने उत्साह के साथ किया योगाभ्यास
शुक्रवार, 21 जून 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड क्षेत्र के सभी गावों में लोगों ने योगाभ्यास किया गया। वही 10 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया गया। सुबह 6 बजे से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी थी।योग शिविर में कुल 415 लोगों ने भाग लिया । नोडल अधिकारी डॉ.कैलाश जांगिड़ ने बताया कि योग प्रशिक्षक सुनील लढा और उनकी टीम द्वारा योगाभ्यास करवाया गया सभी ने उत्साह के साथ योग किया । शिविर में प्रधान कृष्णा सिंह राठौड,उपखंड अधिकारी रोहित चौहान,उपअधीक्षक जितेंद्र सिंह,तहसीलदार रणवीर सिंह,विकास अधिकारी समुंद्र सिंह,शिविर प्रभारी सत्यनारायण अग्रवाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी,भारत विकास परिषद,शुभम सेवा संस्थान एवं अन्य स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारी,स्कूल के विद्यार्थी एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। इसी प्रकार हूरडा पंचायत की सभी 23 ग्राम पंचायतो आगूंचा, भोजरास, हुरड़ा, खेजड़ी, सहित गांवों में पंचायत स्तरीय समारोह में कुल 2094 लोगों ने योगाभ्यास किया।