-->
1 करोड़ रुपये का 630 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ टेम्पो जब्त, भीलवाड़ा जिले का आरोपी गिरफ्तार

1 करोड़ रुपये का 630 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ टेम्पो जब्त, भीलवाड़ा जिले का आरोपी गिरफ्तार

गोपाल खटीक।चित्तौड़गढ़/श्याम गुर्जर।भीलवाड़ा 
समीपवर्ती बेगूं पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक टेम्पो से 630 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर भीलवाड़ा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। 

बता दें कि पुलिस ने सेमलपूरा से धामंचा की तरफ जाने वाले रोड़ पर स्थित सेमलिया में नाकाबन्दी की। उसी दौरान एक टेम्पो आया, जिसका चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ा और तलाशी ली। तो टेम्पो में 31 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिसमें 630 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। पुलिस ने डोडाचुरा जप्त कर जगदीशचंद्र (40) पुत्र बालू जाट निवासी- बन का खेड़ा (बड़लियास) भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। मामले‌ में अनुसंधान जारी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article