जिला प्रभारी सचिव महाजन व कलेक्टर मेहता ने क्षेत्र का दौरा कर नरेगा, गौशाला, चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
मंगलवार, 28 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाडा जिला प्रभारी सचिव नवीन महाजन , जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुलाबपुरा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न कार्यो व सरकारी विभागों का निरिक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव महाजन व जिला कलेक्टर मेहता ने क्षेत्र में नरेगा कार्यो का निरीक्षण किया व राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं की जांच की एवं चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह राठौड़ से चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली व रोगियों से बातचीत कर जानकारी ली एवं गौशाला में चारा पानी की व्यवस्था एवं पशुओं की हालत देखी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल, बिजली, चिकित्सा सहित की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम रतन कुमार स्वामी, एसडीएम रोहित चौहान, तहसीदार रणवीर सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।