वैष्णव बैरागी विकास समिति के चुनाव में सीताराम डाबर पुनः सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष।
रविवार, 19 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के चुनाव में सर्वसम्मति से सीताराम वैष्णव डाबर पुनः बने अध्यक्ष। वैष्णव बैरागी समाज चतुर्थ सम्प्रदाय शैक्षणिक छात्रावास संस्थान केकड़ी के परिसर में सीताराम वैष्णव डाबर अध्यक्ष वैष्णव बैरागी महासभा समिति केकड़ी के अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें समस्त वैष्णव समाज बंधुओ व वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के ट्रस्टियों ने पुनः सीताराम वैष्णव डाबर को वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी का अध्यक्ष बनाने निर्णय सर्वसहमति से लिया गया और इनका कार्यकाल 15 सितंबर 2025 तक के लिए बढ़ाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया । साथ ही वर्तमान कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय भी सर्वसहमति से लिया गया । वैष्णव युवा ब्रिगेड केकड़ी के भी चुनाव संपन्न कराए गए जिसमें रवि वैष्णव को वैष्णव ब्रिगेड का अध्यक्ष सर्वसहमति से चुना गया। इस दौरान वैष्णव समाज चोमालिसा प्रथम , चोमालिसा सेकंड , धानेश्वर समिति , सरवाड़ बैयालिसा समिति 16 गांव ,भिनाय चौरासी , डिग्गी समिति , नसीराबाद समिति , विजयनगर गुलाबपुरा समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के सचिव गोपी किशन वैष्णव बोगला ने आय व्यव का ब्योरा प्रस्तुत किया । आगामी कार्य योजना में मुख्य रूप से पुस्तकालय स्थापित करने की विस्तारित स्थिति योजना बनाई साथ ही सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिवंगत ट्रस्टी के वारिस को ₹1000 का शुल्क और लेकर उसे ट्रस्टी में आगे जोड़ा जाएगा। बृज किशोर वैष्णव वैष्णव बघेरा ने छात्रों की सुविधा के लिए विस्तृत योजना बनाई और जो भी कमी रहेगी उसको जल्द ही दूर की जाएगी । संगठन मंत्री परमेश्वर वैष्णव ने समाज की एकता और संघटन को मजबूत करने के सुझाव दिए। इस दौरान कई वैष्णव समाज बंधु मौजूद थे।