भाविप के अभिरुचि शिविर में घरेलू गैस एलपीजी की सुरक्षात्मक जानकारियां दी।
सोमवार, 27 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय अभिरुचि शिविर के पांचवें दिन मोटिवेशनल सत्र के अंतर्गत स्थानीय राजेश गैस एजेंसी के डायरेक्टर- प्रोपराइटर जी एल यादव मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे। जी एल यादव ने घरेलू गैस एलपीजी के सुरक्षित उपयोग एवं रखरखाव के संदर्भ में उपयोगी जानकारी दी, उन्होंने कई सुरक्षात्मक टिप्स भी शिविर में भाग लेने वाले बच्चों एवं मातृशक्ति के साथ साझा किए,
साथ ही ई - केवाईसी 30 जून तक अनिवार्य रूप से कराने एवं सरकार द्वारा जो नए रूप मे जो गैस सिलेंडर बाजार में ले गए हैं उसके बारे में भी उपयोगी जानकारी दीI मुख्य अतिथि जी एल यादव के साथ महिला प्रभारी ज्योति दिनवानी, अभिरुचि शिविर प्रभारी संगीता सोनी, पिंकी शर्मा , संगीता सोनी मीनाक्षी भाटिया , लीला गग्गड, सुनीता पंचारिया , मंजू लक्षकार, भगवती मूँदड़ा , मुन्नी देवी जागेटिया, मधु कलवार ने मंच साझा किया । परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी के.डी मिश्रा, सेवा प्रमुख संपत व्यास, सचिव दिनेश छतवानी, वित्त सचिव शिवदयाल डाड , देवा लाल लखारा, नवल किशोर टैलर ने जीएल यादव का परिषद की ओर ओपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लगभग 250 बच्चों को इस सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई I
कार्यक्रम का संचालन देवलाल लखारा ने किया।