कांग्रेस नेता के मकान के छज्जे गिरे, बड़ा हादसा टला
बिजौलियां।कस्बे के सब्जीमंडी वाली गली में स्थित कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा व उनके भाई ओमप्रकाश शर्मा के मकान के छज्जे अचानक टूट कर गिरने से अफरातफरी मच गई।प्रथम मंजिल के छज्जे टूट कर गिरने से ग्राउंड फ्लोर के छज्जे भी टूट गए।गोपाल शर्मा और उनके भाई ओमप्रकाश का मकान बिल्कुल सटा हुआ हैं और एक ही मकान के दो हिस्से हैं।सुबह 10 बजे के करीब 65 फ़ीट की लंबाई में स्थित मकान के छज्जे अपने आप भरभरा कर गिर गए।छज्जे का सारा मलबा मकान के बाहर खुली छोड़ी गई बाउंड्री में आ कर गिरा।आवाज सुन कर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया और जानमाल का नुकसान नहीं हुआ ।सूचना पर बिजौलियां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।फिलहाल छज्जे टूटने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई हैं।वहीं कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ने सम्भावना जताई कि पहली मंजिल पर कमरों के ऊपर पड़ी पट्टियों के बाहर छज्जा निकालने के लिए लोहे के एंगलों पर पत्थर के टुकड़े डाले गए थे।आए दिन बड़ी तादाद में बंदरों के छत पर कूदने से ये एंगल कमजोर हो गए हो और इसी के चलते अचानक छज्जे गिरे हैं ।