कलेक्टर हो तो ऐसा....रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के बीच जाजम पर बैठकर सुनी समस्याएं |
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तहनाल में आयोजित रात्री चौपाल में ग्रामीणों के बीच जाजम पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को जो समस्याएं बताई, उनके निस्तारण के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। चौपाल के दौरान 46 प्रकरण आए जिनके निस्तारण के जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए।
शाहपुरा @कमलेश शर्मा |शाहपुरा जिले के तहनाल में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर ने जनसुनवाई में आई फरियादों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए।
तहनाल ग्रामपंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के सामने राजस्व, विद्युत, सामाजिक एवं न्याय विभाग, पंचायती राज, जलदाय, रसद एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 46 परिवाद आए, जिनमें से 7 प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में पुलिस अधीक्षक राजेश कावट, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकेश मीना, उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई, विकास अधिकारी चुनाराम विश्नोई, तहसीलदार रामकुमार पूनिया, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।