-->
समाजसेवी, सहकारी समिति अध्यक्ष जाट ने भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए पानी हेतु वाटर कूलर लगाया

समाजसेवी, सहकारी समिति अध्यक्ष जाट ने भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए पानी हेतु वाटर कूलर लगाया

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  हुरड़ा में समाजसेवी एवं सहकारी समिति अध्यक्ष गजराज जाट ने गर्ग मोहल्ला एवं कुम्हार मोहल्ले में स्थित अपने कार्यालय के बाहर भीषण गर्मी में  आम राहगीरों के लिए ठंडा पानी के लिए वाटर कूलर लगाया। जिससे आने जाने वाले राहगीरों  को शीतल जल मिल सके। वाटर कूलर का उद्घाटन गजराज जाट पिता शिवराज जाट ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने मंत्रोचार किया व नोडल प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने राहगीरों के लिए हलक तर करने का एक सराहनीय कदम बताया। गजराज जाट परिवार की ओर से सभी अतिथियों को तिलक लगा कर ऊपरना पहनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश रेगर,सेवानिवृत्ति शिक्षाविद् मूलचंद रेगर,लक्ष्मी नारायण खटीक, ओमप्रकाश  दायमा,रोडूमल जाट, रामलाल जाट,रघुवीर सिंह भाटी,जगदीश वैष्णव, शिवराज चौधरी, राजू जाट, राहुल जाट, भागचंद जाट, सुरेंद्र जाट आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article