पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे
रविवार, 12 मई 2024
बिजौलियां।कस्बे के सामाजिक संगठन युवा शक्ति क्लब द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए 'एक परिंडा मेरा' अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें देवनारायण मंदिर और न्यायालय परिसर के बाहर परिंडे बांधे गए। इस अवसर पर सुमित जोशी, अवधेश कोतवाल, घनश्याम धाकड़,गौरव शर्मा,दीपक मेहर,मनोज यादव,बृजेश बसीटा, अभिषेक यादव और नरेश सिंह तंवर मौजूद रहे।