अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष बने शिवराज जांगिड़।
सोमवार, 6 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की कार्यकारिणी हुआ गठन, बिजयनगर निवासी शिवराज किंजा बने प्रदेश उपाध्यक्ष ।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पँवार की नवीन कार्यकारिणी का जयपुर सीकर रोड़ स्थित रामेश्वर मैरिज गार्डन पर समाज बंधुओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया! शपथ ग्रहण समारोह में विजयनगर से शिवराज किंजा बेगलियावास वाले को प्रदेश उपाध्यक्ष व कालू राम सीलक गुड्डा वाले को प्रदेश प्रचार मंत्री, राजेंद्र आसलिया देवलिया कलां वाले को प्रदेश संगठन मंत्री पद पर मनोनीत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई! समाज बंधुओ ने इन नियुक्तियों पर प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की! आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश सभा राजस्थान की नई ऊर्जावान टीम के प्रदेश अध्यक्ष, अनुभवी,शिक्षित, युवाओं के प्रेरणा स्रोत तथा समाज को बिना किसी भेदभाव के विकास के पद पर अग्रसर करने की सोच से ओत-प्रोत प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पँवार के नेतृत्व में समाज सफलता के नये आयाम छूएगा!