देवखेडा की पूजा वैष्णव ने नेट बाॅल में राजस्थान टीम का किया नेतृत्व।
रविवार, 5 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव समाज की प्रतिभा सुश्री पूजा वैष्णव पुत्री राधेश्याम वैष्णव निवासी देव खेड़ा आजाद नगर भीलवाड़ा ने एक बार फिर समाज का नाम रोशन किया है। सुश्री पूजा ने नेट बॉल में केवल नेशनल ही नहीं खेल है, बल्कि पूरी राजस्थान की टीम का नेतृत्व किया है। नेट बॉल में स्कूली जीवन में सबसे उच्च स्तर का जो नेटबॉल आयोजन होता है, जिसका नेतृत्व किया जाना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है। इस लेवल तक पहुंचने में एक मध्यम परिवार को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वैष्णव समाज के लोगों ने पूजा के घर पहुँच कर इस उपलब्धि के लिए सुश्री पूजा एवं उसके माता-पिता तथा संपूर्ण परिवार को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।