-->
जलदाय विभाग की टीम द्वारा हटाने गए अवैध जल कनेक्शन की टीम से की गई गाली गलौज।

जलदाय विभाग की टीम द्वारा हटाने गए अवैध जल कनेक्शन की टीम से की गई गाली गलौज।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित स्टाफ सदस्य मोती नगर कोलोनी टंकी से पेयजल सप्लाई व्यवस्था देखने के लिए गए।  निरीक्षण  के दौरान पानी सप्लाई के समय पानी नाली में  बह रहा  था, उसके लिए नल बंद करने के लिए कहा, इस पर टीम के साथ गाली गलौच करने लग गए। इस मामले में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है तथा पुलिस थाने में भी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है। शहर में भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था सुचारू हेतु जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रातः जलापूर्ति समय निरीक्षण करने  गए, इस दौरान मोतीनगर कोलोनी में शोकत खॉ के घर पर नल कनेक्शन चैक किया।  जिसमें एक कनेक्शन अवैध रूप से ले रखा है एक मूल कनेक्शन का बिल  भी बकाया चल रहा है ।जिसको चालू रख कर पानी को नाली के अन्दर बहा रहा था। उक्त नल कनेक्शन को बन्द करने के लिए कहा जिस पर  उक्त व्यक्ति ने कनिष्ठ अभियन्ता हरि शंकर मीणा व साथ सप्लाई कर्मचारी वरदु माली, दशरथ गुर्जर, भवानी सिह सोलंकी, सांवरलाल माली को गाली गलोच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने लग गया‌। जिला कलक्टर  एवं उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार भीषण गर्मी में जलापूर्ति  सुचारू हो चेक की जा रही है परन्तु ऐसे व्यक्तियों द्वारा राजकीय कार्य मे वाधा डालने से कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है। उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर मोतीनगर कॉलोनी में रहने वाले शोकत खॉ पुत्र खाजू खॉ  के विरूद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने पर  कार्रवाई कराने  की मांग की है । भारतीय जलदाय श्रमिक संघ ने भी  सहायक अभियंता को पत्र लिखकर उक्त मामले में कार्रवाई कराने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article