बिजयनगर बाड़ी विधालय में समाज सेवा शिविर में प्रतिभावान विधार्थियो का किया गया सम्मान।
शुक्रवार, 31 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी में चल रहे समाज सेवा शिविर का हुआ समापन। कार्यक्रम में विद्यालय के इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने वाले कक्षा 12 व 10 के होनहार छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री प्रमिला रासलोत , शिवदयाल पांड्या , दीपक पांड्या, सुश्री कृष्णा टाक, बंसीलाल व्यास, नारायण लाल जांगिड़, रतनलाल दिया,श्रीमती प्रेम देवी जोशी, घनश्याम जांगिड़ एवम विद्यालय परिवार के टीकम कलवार, श्रीमती टीना शर्मा, गौरव शर्मा, श्रीमती पुष्पा शर्मा, कैलाश शर्मा,ओमप्रकाश दिया आदि गणमान्य लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी विजय सिंह रासलोत द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य मैडम द्वारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य और सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए के प्रेरित किया एवम भविष्य में चाहे कितनी भी सफलता हासिल कर लो अपने परिवार ,समाज ,और गांव से जुड़े हुए रहे । इस वर्ष विद्यालय परीक्षा परिणाम कक्षा 12 का 100 प्रतिशत एवम कक्षा 10 का 97.44 प्रतिशत रहा । कक्षा 12 परीक्षा में कुल 33 छात्र छात्रा में से 23 प्रथम श्रेणी में एवम 9 द्वितीय श्रेणी एवम1 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार कक्षा 10 में 39 छात्र छात्रा में से 38 छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए जिसमे से 19 प्रथम श्रेणी व 19 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । कार्यक्रम में कक्षा 12 की 9 छात्राओं को जिनके 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए वो है, सुमन दिया , अनसुईया शर्मा,अंजलि व्यास,ममता मेघवंशी,कृष्णा जांगिड़,ज्योति शर्मा,गरिमा सिखवाल, मोनिका दिया एवम कक्षा 10 के 10 छात्र छात्रा पूनम जोशी 91 प्रतिशत ,शिप्रा पांड्या 90.83% वैभवराज पांड्या ,नीता गुर्जर कोमल जांगिड़ ,गौरव जांगिड़ ,निर्मल गुर्जर,कोमल माली,अशोक जांगिड़,रेखा गुर्जर को सम्मानित किया गया। छात्रा सुमन दिया , पूनम जोशी ,शिप्रा पांड्या भविष्य आरएएस और आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।