श्री देवनारायण मंदिर में भीलवाड़ा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल का पूर्व चेयरमैन गुर्जर के नेतृत्व में हुआ स्वागत अभिनंदन।
मंगलवार, 21 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत अभिनंदन। श्री देवनारायण मंदिर खेड़ा चौसला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर व पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा सहित पालिका के भाजपा पार्षदगण, गणमान्यजनों ने स्वागत अभिनंदन किया। वही लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने सभी का चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने के लिए धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्री देवनारायण मंदिर पुजारी किशन लाल, महंत कृष्णा गोपाल वैष्णव, पूर्व चेयरमैन इंदरचंद टेलर, सहित का भी स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता, पार्षद, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन मौजूद थे।