बिजयनगर वैष्णव बैरागी सेवा संस्था की बैठक आयोजित।
रविवार, 19 मई 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी सेवा संस्था विजयनगर की बैठक अध्यक्ष राजाराम राधेश्याम वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के नये सदस्यों को संस्था से जोड़ने व महिने में एक बार बैठक बुलाने पर चर्चा की गई, तथा समाज की छात्रावास हेतु भूखंड सम्बंधी विचार विमर्श किया गया एवं समाज को संगठित करने के लिए आपसी निजी मनमुटाव दुर कर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। बैठक में रामचरण वैष्णव ,बछराज वैष्णव, किशन वैष्णव, कैलाश वैष्णव बरल वाले,
राजेश वैष्णव , ओम प्रकाश वैष्णव, पार्षद शिव प्रसाद वैष्णव, महावीर प्रसाद वैष्णव ,
देवी लाल वैष्णव ,दिनेश वैष्णव,
किशन वैष्णव, बंटी वैष्णव ,
ललित वैष्णव, इत्यादि समाज बंधु मौजूद थे।