ग्राम शिवनगर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया।
शुक्रवार, 17 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा तहसील के ग्राम पंचायत गागेड़ा के शिवनगर ग्राम में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के मौके पर शिवनगर ग्राम में चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर लगाकर 30 वर्ष एवम उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की NCD स्क्रीनिंग तथा बीपी शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांच मौके पर ही की गई एवं लोगों को संतुलित आहार, व्यायाम आदि के बारे में स्वास्थ्य जानकारी दी गई।। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा, एएनएम सुमित्रा पुरोहित, आशा, कमला बेरवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाड देवी जैन,सहायका निर्मला पारीक एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किल्लर बीमारी है, इसलिए लोगों को समय समय पर बीपी शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए।