करंट से घायल हुए मोर का करवाया उपचार
रविवार, 12 मई 2024
बिजौलियां। छोटी बिजौलिया में तेजाजी मंदिर के पास विद्युत पोल से करंट लग जाने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सजगता से मोर को बचाया गया। घायल मोर को ग्रामीण कमलेश सेन, संयम जैन, ललेश सुथार, दुर्गा लाल तेली, पप्पु प्रजापत बिजौलियां वनपाल नाका पर ले गए और उसका प्राथमिक उपचार किया गया।वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए 11 केवी की विद्युत लाईन पर रेबिट केबिल और गाँव में एलटीलाइन बदलने की मांग की।