-->
वरिष्ठ व्याख्याता जीनगर के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित।

वरिष्ठ व्याख्याता जीनगर के राजकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय  में  शांति लाल जीनगर वरिष्ठ व्याख्याता के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुरड़ा सरपंच  सायरी देवी जाट, विशिष्ट अतिथि पूर्व बीआरसीएफ कालूराम भांबी,  वीरेंद्र सिंह गहलोत, एसीबीइओ रविंद्र जांगिड़,पीईईओ नन्दकिशोर शर्मा,प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, पूर्व बीईईओ मूलचंद रेगर, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी,मिश्रीलाल भाम्बी, शिक्षाविद रतनलाल लखारा,सीएसआर प्रतिनिधि जसराज रेगर,डॉ बुधराज रायका रहे |प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि शांतिलाल जीनगर ने अपने 37 वर्षीय सेवाकाल में सदैव ही पूरी निष्ठा व समर्पित भावना से संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई | पूर्व बीआरसीएफ कालूराम भाम्बी एवं वीरेंद्र सिंह गहलोत ने भी उनके कार्यों की सराहना की | पत्रकार राकेश यादव, नवरत्न जीनगर चितौड़, शिवलाल जीनगर गंगापुर ने कहा कि शान्तिलाल जीनगर ने शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य किया | इस अवसर पर प्रियंका गर्ग प्राध्यापक, सुनिल यादव, गुलाब चन्द जीनगर, मुकेश वर्मा,प्रधानाध्यापक बीना,अतुल पंवार एचसीएल मैनेजर, डॉ दिव्या, डॉ साक्षी, वैज्ञानिक ज्योति मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन अध्यापक वफ़ात मोहम्मद एवं नवल टेलर ने किया | सेवानिवृति के इस शुभ अवसर शांतिलाल जीनगर द्वारा सीबीईओ कार्यालय हुरड़ा एवं महात्मा गाँधी विद्यालय हुरड़ा में आहूजा माइक सेट भेंट किये गए ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article