श्री गांधी विधालय में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया।
मंगलवार, 7 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद सभागार में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहित सिंह (लक्ष्य एकेडमी भीलवाड़ा) व विशिष्ट अतिथि हार्दिक सिंह एवं अध्यक्षता नगर पालिका JEN नरेंद्र कुमार मीणा ने की । विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया लक्ष्य एकेडमी भीलवाड़ा में राजस्थान सरकार द्वारा अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सरकार निशुल्क कोचिंग व हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है,
कक्षा 12 के बाद विद्यार्थी कौन-कौन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं इसके संबंध में लक्ष्य इंस्टीट्यूट के हार्दिक सिंह ने अपनी वार्ता कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। विद्यालय में स्थानीय परीक्षा परिणाम भी घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कला वर्ग की छात्रा सोनल नाथ योगी ने 95.70 % अंक प्राप्त किये। स्थानीय कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
नगरपालिका के द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गए ।
इस दौरान विद्यालय के स्टाफ साथी निराशा जैन,सरोज शर्मा, हेमा देवी जाट, सरिता शर्मा,राकेश जैन, कविता दाधीच,सूर्यप्रकाश गर्ग,विधि मेठानी, विजयलक्ष्मी शर्मा,जितेन्द्र प्रजापत,राकेश शर्मा,मुकेश सेन, अरविंद व्यास,अरविंद लढ़ा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लाल साहब सिंह ने किया।