अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने तालुका विधिक साक्षरता की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार, 1 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तालुका विधिक साक्षरता की मोबाइल वैन को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ए डी जे सरिता मीणा ने हरी झंडी दिखा कर विधिक साक्षरता हेतु रवाना किया । इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्व दीपक सिंह, परमेश्वर शर्मा, प्रदीप रांका, सांवर नाथ योगी, अमित जायसवाल गजेंद्र सिंह राणावत, शरीफ मोहम्मद गौरी, कुदरत अली, सुरेश दाधीच, पीयूष मेवाड़ा, राजेंद्र रेगर सहित बार एसोसिएशन सदस्य मौजूद थे ।
विधिक साक्षरता सचिव सुनीता चौधरी,पी एल वी किशोर राजपाल,एडवोकेट भानु प्रताप कैलानी,वंदना व्यास की टीम द्वारा तसवारिया मॉडल स्कूल, हरिपुरा ,मयूर मिल गेट, 29 मील और रुद्रपुरा आदि स्थानों पर कानून आपके द्वार अन्तर्गत बाल विवाह, बाल श्रम, डाम प्रथा और लोक अदालत संबंधी जानकारी प्रदान की । मॉडल स्कूल संस्था प्रधान मनीष गर्ग द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया।