परीक्षाओं में अधिक अंक अर्जित करने वाले 91 प्रतिभावान विधार्थियो का किया गया सम्मान।
शुक्रवार, 31 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विधार्थियो द्वारा परीक्षाओं में अधिक अंक अर्जित करने वाले 91 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम रोहित सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद लड्ढा मैनेजर गांधी शिक्षण समिति व पार्षद रामदेव खारोल,राजकुमार पाटनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक ने की।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम विज्ञान,कला, वाणिज्य वर्ग व कृषि विज्ञान वर्ग 100% रहा । सभी वर्गों मे प्रथम श्रेणी 167 द्वितीय श्रेणी 07 व 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 91 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
विज्ञान वर्ग में जान्हवी नागर 94.80%द्वितीय स्थान- शुभांशी सेन 94.20%ने अंक ,कृषि विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान चंद्रकांता मेवाड़ा 88.20% व द्वितीय स्थान - चीनू वैष्णव 86.20% कला वर्ग परीक्षा प्रथम स्थान चंद्रकांत शर्मा 88.20 व दूसरा स्थान श्रुति पाण्डे 87.20 % व
वाणिज्य वर्ग में प्रीति साहू 86.20% द्वितीय स्थान परी मिश्रा 79.60% ने प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि अपने विद्यार्थियों को संबोधित किया और बताया कि कक्षा 12 के बाद वास्तविक जीवन की शुरुआत होती है इसके बाद आप निरंतर मेहनत करें मेहनत के बलबूते पर मुकाम हासिल करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थी के जीवन में कक्षा 12 के बाद मोड़ आता है विद्यार्थी को 3 साल तक लगातार कठोर मेहनत करनी चाहिए जिससे वह जो बनना चाहता है बन सकता है व प्रत्येक विद्यार्थी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए सभी विद्यार्थियों संकल्पित होकर हाथ खड़े किए। मैनेजर महावीर लढ़ा ने संस्था प्रधान व विद्यालय स्टाफ साथियों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। समाज सेवा शिविर में विद्यार्थी द्वारा अनुपयोगी से उपयोगी सामग्री बनाई गई उसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह ,भंवर लाल सामरिया,अरविंद लढ़ा, मुकेश सेन ,राकेश शर्मा, सरोज शर्मा,जितेंद्र आंचलिया, मोनिका आसोपा, राकेश जैन, अरविंद व्यास,आरती शर्मा, सुनील धाकड़ ,आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।