पिछले 5 सालों में हुए करोड़ों के अवैध खनन की जांच की मांग | Demand for investigation into illegal mining worth crores in last 5 years
रविवार, 26 मई 2024
Demand for investigation into illegal mining worth crores in last 5 years सीएम और सीएस को भेजे गए पत्र में बताया कि क्षेत्र में जहां-जहां भी बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ हैं वहां का सर्वेक्षण करवा कर पुख्ता कार्यवाही की जाए।क्षेत्र के नयानगर, सुखपुरा, खड़ीपुर, तेंदु तलाई, भूति,चम्पापुर, मोगरवासा, बहादुरजी का खेड़ा,देबीनिवास, महुपुरा व ब्रजपुरा समेत कई जगह एग्रीमेंटेड लीजों की आड़ में बिलानाम और खातेदारी भूमि में बड़े पैमाने पर हुआ अवैध खनन सुर्खियों में रहा हैं।
बिजौलियां ।ऊपरमाल क्षेत्र में पिछले 5 सालों में सत्ता के सरंक्षण और सम्बंधित विभागों की मिलीभगत से हुए करोड़ों रुपए के अवैध खनन की जांच कर खनन माफियाओं और इसके लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व मुख्य सचिव सुधांश पन्त से की गई हैं।
ऊपरमाल रक्षा मंच द्वारा सीएम और सीएस को भेजे गए पत्र में बताया कि क्षेत्र में जहां-जहां भी बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ हैं वहां का सर्वेक्षण करवा कर पुख्ता कार्यवाही की जाए।क्षेत्र के नयानगर, सुखपुरा, खड़ीपुर, तेंदु तलाई, भूति, चम्पापुर, मोगरवासा, बहादुरजी का खेड़ा, देबीनिवास, महुपुरा व ब्रजपुरा समेत कई जगह एग्रीमेंटेड लीजों की आड़ में बिलानाम और खातेदारी भूमि में बड़े पैमाने पर हुआ अवैध खनन सुर्खियों में रहा हैं।
मंच ने मांग की हैं कि बारिश आने से पहले इन क्षेत्रों का राज्य सरकार द्वारा गठित स्पेशल संयुक्त टीमों से सर्वे करवा कर कार्यवाही के साथ ही वसूली की जाए।विदित हैं कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र में जितना अवैध खनन हुआ उतना अब तक के इतिहास में कभी नहीं किया गया।इन 5 सालों में लूट की खुली छूट थी।ऊपर से लेकर नीचे तक कोई रोकने-टोकने वाला नहीं था।ऊपरमाल रक्षा मंच ने मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि विगत 5 सालों में हुए करोड़ों के अवैध खनन की पारदर्शिता से जांच हो ताकि सत्ताधीशों,खनन माफिया और नौकरशाहों का भ्रष्ट गठजोड़ बेनकाब हो सके।
Demand for investigation into illegal mining worth crores in last 5 years