-->
बावला का गाँव में जंगली कुत्तों ने 45 भेड़ों को बनाया निशाना।

बावला का गाँव में जंगली कुत्तों ने 45 भेड़ों को बनाया निशाना।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती  ग्राम पंचायत हुरड़ा के बावला खेड़ा ग्राम में 45 भेड़ों को जंगली कुत्तों ने बनाया निशाना,  हमला में सभी भेड़ों की हुई मौत। ग्राम के एडवोकेट ओमप्रकाश दायमा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय तहसील प्रशासन को सूचना दी व प्रशासन को मौके पर बुलवा कर मौका पर्चा बनाकर प्राकृतिक आपदा राहत कोष से भेड़ों के मलिक सूरजकरण गुर्जर को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया! इस दौरान मौके पर मगरा पटवारी अजीत सिंह तुगड़,पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र कटिहार, पूर्व वार्डपंच रघुवीर सिंह भाटी,नारायण गुर्जर,गजराज गुर्जर,अमरचंद मेवाड़ा आदि मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article