हिंन्दुस्तान जिंक कौशल विकास केन्द्र का 150 विद्यार्थियों ने किया अवलोकन।
शुक्रवार, 24 मई 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जिंक कौशल केंद्र हुरड़ा- गुलाबपुरा का अवलोकन किया। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि ज़िंक कौशल विकास केंद्र में रोजगारन्मुख प्रशिक्षण हेतु बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करता है,
जिंक कौशल केंद्र के प्रिंसिपल विपिन चावला ने बताया कि समाज सेवा शिविर के अंर्तगत विद्यार्थियों ने कौशल केंद्र का अवलोकन किया व संचालित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली, जिसमें ट्रेड- कार्यालय सहायक, सह- टैली खुदरा बिक्री सहयोगी ,निहत्थे सुरक्षा गार्ड ,सहायक इलेक्ट्रीशियन आदि प्रशिक्षण दिया जाता है।
पवन कुमार लखारा (वरिष्ठ फैसिलिटेटर) ने विद्यार्थियों को संचालित ट्रेड की बारीकी जानकारी प्रदान व प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित युवक-युवतियों से रूबरू करा कर प्रशिक्षण के बारे में विद्यार्थियों के विचारों से रूबरू करवाया। इस दौरान गौरव कौशिक (वरिष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी) शिवराज मुणोत (संचालक)अजय गर्ग (मोबिलाइज़र)भागचंद जाट (सुविधाकर्ता) अनुश्री वैष्णव (सुविधाकर्ता)नेहा बचवानी (सुविधाकर्ता)गायत्री गुर्जर
(मोबिलाइज़र)कल्पना शर्मा (सहायक) शिविर प्रभारी लाल साहब सिंह ,भंवर लाल सामरिया,अरविंद लढ़ा, मुकेश सेन ,राकेश शर्मा, सरोज शर्मा,जितेंद्र आंचलिया, जितेंद्र प्रजापत आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।