-->
हिंदुस्तान जिंक के टेको क्लब द्वारा पक्षियों के लिए 100 परिंडे बांधे गए।

हिंदुस्तान जिंक के टेको क्लब द्वारा पक्षियों के लिए 100 परिंडे बांधे गए।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगूचा के टेको क्लब की ओर से हुरड़ा ब्लॉक में  पक्षियों के लिए 100 परिंडे बांधे गए। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि पक्षियों के लिए गर्मियों में परिंड़े लगाना पुण्य का काम है और यह सभी को आगे बढ़कर करना चाहिए। असिस्टेंट मैनेजर महक जाफरी ने बताया कि पशु पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ उनकी सहायता भी करनी चाहिए। सीएसआर कोऑर्डिनेटर जसराज रेगर ने बताया कि यह परिंड़े हुरड़ा,आगूचा,कोठीया के विद्यालय,अस्पताल पंचायत समिति एवं सीबीईओ कार्यालय हुरड़ा परिसरों में बांधे गए। इस अवसर पर सीएसआर हेड अभय गौतम, सी एस आर कोऑर्डिनेटर जसराज रेगर रामधन माली, देवदत्त पारीक  रेनू तिवारी कविता कुमारी नंदू हाथीवाल सहित मौजूद थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article