-->
सिद्ध महापुरुष सदगुरु श्री रितेश्वर जी महाराज चार दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा 1 जून को

सिद्ध महापुरुष सदगुरु श्री रितेश्वर जी महाराज चार दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा 1 जून को

भीलवाड़ा,पेसवानी | सदगुरु श्री 1008 रितेश्वर जी महाराज,श्री आनंद धाम पीठ, वृंदावन का वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में पहली बार आगमन हो रहा है, 1 जून को होगा 4:30 बजे प्रेस वार्ता संबोधित करेगें भारत की नई सरकार की संपूर्ण गणना के साथ जीत की भविष्यवाणी भी करेंगे ।
सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक मूंदड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की विश्व विख्यात सनातन के दूत, सिद्ध महापुरुष, भविष्यवक्ता  सदगुरु श्री रितेश्वर जी महाराज 1जून शनिवार सांयकाल 4:30 बजे , कोटा रोड़ के पास स्थित ओरिका रिसोर्ट में पत्रकार बंधुओ से वार्ता करेंगे, सनातन धर्म की चर्चा के साथ नए आम चुनाव परिणाम की घोषणा, भविष्यवाणी पूरी दुनिया के लिए भीलवाड़ा से करेंगे। 
1 जून से 4 जून तक धर्म नगरी भीलवाड़ा रुकेंगे, चार दिवसीय कार्यक्रम में वह प्रतिदिन सांयकाल 6:30 बजे रोजाना, सांयकालीन विशेष आरती करके भक्तों को आशीर्वचन भी प्रदान करेंगे! भीलवाड़ा के सभी सनातनी संगठनों में उनके आगमन को लेकर जोरदार उत्साह बना हुआ है, सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों से महाराज श्री समय निकालकर वार्तालाप भी करेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article