आसींद में भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन आज शाम को होगा। कलाकार पाटीदार व कोकीला देंगे शानदार प्रस्तुतियां।
सोमवार, 29 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) आसीन्द में आज (सोमवार) शाम को भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन होगा। जिसमें मन्दसोर से भजन सम्राट अजय पाटीदार व भजनों की कोकीला कृतिका मालवीय इटारसी सहित कलाकार अपने भजनों से रिझायेंगे खाटू श्याम को। उक्त आयोजन श्री श्याम निवास सिविल लाईन भीम आसीन्द में होगा, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अखिलेश वैष्णव के बताया कि (निमावत)वैष्णव परिवार और श्री श्याम मित्र मण्डल आसीन्द द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ,कार्यक्रम आज सायं 7 बजकर 15 मिनिट पर बाबा श्याम की ज्योत के साथ शुरु होगा, आयोजन श्रीमती कुन्ता वैष्णव की राजकीय सेवा से 38 वर्षीय गौरवमयी सेवा से सेवानिवृति के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। शाम को 7 बजे ही भजन संध्या हेतु बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार सजा दिया जायेगा और पूरी भजन संध्या के दौरान लगातार अखण्ड ज्योत जलती रहेगी, इत्र वर्षा होगी,छप्पन भोग लगेगा, पुष्प वर्षा होगी आने वाले भक्तों के लिए सूखा मेवा युक्त मिश्री के प्रसाद की व्यवस्था रखी गई है। श्री श्याम मित्र मण्डल ने सभी भक्तों से बाबा के कीर्तन में आने का आग्रह किया है!