घर-घर कुलदेवी का पूजन कर की सुख-समृद्धि की कामना
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
बिजौलियां।दुर्गाष्टमी पर गायत्री शक्तिपीठ, विंध्यवासिनी शक्तिपीठ,दक्षिण कालिका मन्दिर,चारणमाता मन्दिर, नारसिंही माताजी मन्दिर बड़ा दरवाजा पर सजावट कर माताजी की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया।विंध्यवासिनी शक्तिपीठ समेत सभी मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।वहीं सभी घरों में कुलदेवी(दियाड़ी माता) का पूजन कर कुल परंपरा अनुसार भोग लगाया गया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई।साथ ही लोगों द्वारा कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया और उपहार दिए गए।