भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल का हिण्डोली विधानसभा में तूफानी दौरा।
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के तूफानी दौरे पर रहे। जहां उनका हिण्डोली वासियो ने भव्य स्वागत कर भाजपा को ऐतिहासिक मतो से विजयी दिलाने का आश्वासन दिया। लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल हिण्डोली विधानसभा के दौरे पर रहे जहां उन्होनें कई सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी के दुःख दर्द को समझती है व गरीब को गणेश मानकर सेवा कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी के नेतृत्व में भारत विकास का स्वर्णिम इतिहास रचेगा। पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आयी है, तब से असामाजिक तत्व एवं नकल कराने वालों पर नकेल कसी है। अपराधों के ग्राफ में काफी कमी आई है। विधायक गोपीचन्द मीणा ने कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। जन सम्पर्क के दौरान बूंदी जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, शौकीन राठौड़, शांतिलाल गुर्जर, राधेश्याम गुप्ता, भैरूलाल माहेश्वरी, सीताराम सैनी, औम जी धगाल, कालूलाल जांगीर, रामेश्वर मीणा, रामकिशन सैनी, भंवरलाल गुर्जर, प्रभुलाल गौड़, शिवलाल जाट, कैलाश सुवालका, छोटू पूर्बिया, जगदीश डीडवानिया, वेदप्रकाश खटीक, नंदकिशोर बैरवा, भगत सेन, विशाल व्यास सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।