फूलियाकलां में वाहन रैली एवं आमसभा का हुआ आयोजन
रविवार, 14 अप्रैल 2024
फूलियाकलां-
अंबेडकर युवा मंच फूलिया कलां की और से प्रात: कोठिया से प्रारंभ होकर नई अरवड़, सांगरिया , कनेच्छन कलां फूलिया कलां में वाहन रैली कर उपखंड कार्यालय के बाहर आम सभा आयोजित की गई जिसमें आने वाले अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सीताराम खटीक पूर्व सरपंच, उपसरपंच हरिसिंह लामरोड़ , किशन लाल गोदारा, पूर्व सरपंच, बहुजन जिला अध्यक्ष रामदयाल आरटिया, अम्बेडकर मंच के समस्त ग्रामों के अध्यक्ष, जीवराज रैगर, हंसराज रैगर, लाला राम रावण , सावन आरटिया, सावर लाल गुर्जर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहें।