शाहपुरा में भाजपा चुनाव कार्यालय का विधायक बैरवा ने किया उद्घाटन
शनिवार, 13 अप्रैल 2024
शाहपुरा, पेसवानी | भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के.चुनाव कार्यालय का देव पैलेस मे विधायक लालाराम बैरवा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
विधायक बैरवा ने इस मौके पर विधानसभा के सभी पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता के मध्य समन्वय की भावना को लेकर भारी मतों से चुनाव जीतने का आव्हान किया। मोदी की योजना को घर घर जाकर बताए और फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना साकार करे।
भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, पंकज सुगंधी, केवीएसएस अध्यक्ष. ठा राजेंद्रसिंह खामोर, बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, महावीर सैनी, जितेंद्र पाराशर, सीताराम बैरवा, ओएसडी शंकर गुर्जर, बालाराम खारोल, बनेड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह, रमेश मारू, मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह, दीपक पारीक, भगवती प्रसाद, राजेश सोलंकी, उपस्थित थे।