भीलवाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने पाॅवर लिफ्टर दुर्गा कुमावत को सहायता राशि के सौंपें दो चेक।
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा मंगलपुरा गांव की छात्रा दुर्गा कुमावत जिन्होंने हाल ही में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता भीलवाड़ा में हुई जूनियर केटेगरी में 43 किलोग्राम में 232.5 किलो वजन उठाकर राज्य में नया रिकॉर्ड बना, गोल्ड मेडल जीता, उन्हें शुक्रवार को हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा हरी शेवा धाम में 2 चेक सौंपे गये। स्वामी जी ने बताया कि ये चेक दुर्गा कुमावत की पोशाक एवं पौष्टिक आहार के लिए दिये जा रहे हैं ताकि वो आगे भी इसी तरह भीलवाड़ा एवं देश का नाम रौशन कर सके। इस से पहले भी उन्हें स्वामी जी द्वारा पोशाक भेंट की गई थी एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री के लिए चेक दिया गया था।