-->
नव संवत्सर के चैत्र नवरात्र की शुरुआत विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुई।

नव संवत्सर के चैत्र नवरात्र की शुरुआत विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हुई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में नव संवत्सर नव वर्ष व चैत्र नवरात्र पर्व घट स्थापना के साथ हुई शुरुआत।    शुभ मुहूर्त में विभिन्न धार्मिक स्थलों व घर घर में लोगों ने घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की एवं  व्रत उपवास की शुरुआत की गई। बाड़ी माताराय शक्ति पीठ पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,माँ दुर्गा के भक्त बाबूलाल जोशी, सांवरलाल जागीड़, माया पांड्या, भावना माली अंजली व्यास,सहित ने माता के मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर कर मांगलिक प्रसाद देकर नववर्ष पर स्वागत किया गया  । शहर के श्रीराम मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर दाता सावराधाम आश्रम, श्री साईनाथ मंदिर, सहित सभी धार्मिक स्थलों पर शुभ मुहूर्त में विधि विधान से चैत्र नवरात्र की घट स्थापना की गई, वही लोगों ने अपने अपने घरों में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ व्रत उपवास रखकर कर पूजा अर्चना शुरू की। भाविप, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा रंगोली माला व दीपमाला बनाकर नववर्ष का स्वागत किया गया एवं विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article