श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, शोभायात्रा व अखाड़े का प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड क्षेत्र में मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर सहित विभिन्न गांवों में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर, श्री बालाजी के मंदिरों में हनुमान जयंती पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान जयंती पर मंदिरों में रामायण पाठ, सुंदर कांड पाठ, रामधुनी, हवन, अभिषेक, अनुष्ठान, विशेष चौला सहित विविध धार्मिक आयोजन किये गए। शहर के सब्जी मंडी बालाजी मंदिर, मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर, चिंता हरण बालाजी मंदिर, उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर, कुड़ी वाले बालाजी मंदिर सहित विभिन्न जगह पर स्थित श्री हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना, महाआरती का भक्तों द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर में बजरंग दल के तत्वावधान में श्री हनुमान जयंती पर शोभायात्रा गाजेबाजे व झांकीयो के साथ निकाली गई जिसमें पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर सहित कलाकारों ने शानदार अखाड़े का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या भक्त, श्रद्धालु मौजूद थे।