श्री बाड़ी माता तीर्थ धाम पर स्थित श्री हनुमान मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना धूमधाम से की गई
सोमवार, 22 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
बाड़ी माता तीर्थधाम श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर जीर्णोद्दार एवं कलश स्थापना विविध धार्मिक आयोजन के साथ विधि विधान हवन के साथ की गई । श्रीबाड़ी माता बालाजी मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना पर तीन दिवसीय महायज्ञ एवं ज्योति जुलुस महाप्रसादी भंडारा सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को श्री बालाजी के कलश की बोली लगाई गई, जिसमें भामाशाह कान्हा मेहता पुत्र दिलीप मेहता विजयनगर पांच लाख एक हजार रुपये व
झंडे की बोली हीरालाल पांड्या बाड़ी दो लाख इक्यावन हजार रुपये व प्रथम आरती की बोली
रामकिशन जाट बाड़ी एक लाख ग्यारह हजार रुपये एवं प्रथम महाभोग की बोली
जितेंद्र गुर्जर बाड़ी इकसठ हजार रुपये व प्रथम घंटी की बोली
कैलाश जाट बाड़ी ग्यारह हजार रुपये की बोली लगाई। मंगलवार को बालाजी अभिषेक एवं श्रृंगार आरती , महायज्ञ एवं रामायण पाठ की पूर्णाहुति व महाप्रसादी सहित विविध धार्मिक आयोजन होंगे।