चैत्र नवरात्र में बाड़ी माताराय शक्ति पीठ धाम पर श्रद्धालुओं की दर्शनार्थ हेतु उमड़ रही है भीड़।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन बाड़ी माताराय शक्ति पीठ धाम पर माता के दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। बाड़ी माताराय शक्ति पीठ धाम पर नवरात्र के नौ दिन ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की तादाद ज्यादा देखने को मिल रही है, सुबह से देर शाम तक भक्तों को तांता लगा रहता है। सभी माता की पूजा अर्चना करके प्रसाद , नारियल, चुनरी चढाकर सुख समृद्धि की कामनाएं की जाती है। माता के मंदिर में दिनभर मेला लगा रहता है।