संस्कार भारती के सौजन्य से विशेष नाट्य का आयोजन किया गया।
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गान्धी विद्यालय के रंग मंच पर संस्कार भारती इकाई के सौजन्य से प्रसिद्ध नाट्यकर्मी दीपक भारद्वाज जयपुर की टीम द्वारा विशेष नाट्य आयोजन भगवदज्जुकीयम प्रस्तुत किया गया । राष्ट्रीय स्तर एवं अन्तराष्ट्रीय पुरष्कृत इस नाटक का सभी अतिथियों एवं बडी संख्या में नागरिको ने आनन्द लिया । कलाकारो ने अपनी श्रेस्ठ कला का प्रदर्शन किया , स्टेज पर साज सज्जा , लाईट डेकोरेशन ,सुन्दर वेशभूषा, बोले गये संवादो ने सभी का मन मोह लिया ।कार्यक्रम बहुत स्तरीय एवं नाट्यकला की विशेष कलाओ से परिपूर्ण था । कार्यक्रम मे भीलवाड़ा संस्कार भारती के के .जी .कदम, हरीश पंवार, नवग्रह आश्रम के हँसराज चौधरी, विकास अधिकारी समुद्र सिंह, मयूर मिल के वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता, प्राचार्य सत्यनारायण अग्रवाल , विजयपाल वर्मा अतिथि रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी पुरषोत्तम नवाल ने की।
मंच संचालन अश्विनी जोशी ने किया ।इकाई अध्यक्ष दिनेश राठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञपित किया ।स्थानीय इकाई के जयदेव देवपुरा , नीरज तिवारी , रश्मी वर्मा, गुड्डू सिंधी , नरपत सिंह , सुगन जेसवानी, सुभाष जोशी, सुनील लढा , रामकिशोर चांडक, लव कुमार माहेश्वरी इत्यादि उपस्थित थे ।