-->
बाड़ी माताराय तीर्थधाम पर चैत्र नवरात्र पर्व पर मंगलवार से विविध धार्मिक आयोजन शुरू।

बाड़ी माताराय तीर्थधाम पर चैत्र नवरात्र पर्व पर मंगलवार से विविध धार्मिक आयोजन शुरू।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती शक्तिपीठ बाड़ी माता तीर्थधाम पर नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र मंगलवार  से शुरुआत  l माता जी तीर्थ धाम में
आचार्य पंडित  नथमल  पुरोहित बीकानेर के सानिध्य में शतचंडी पाठ किया जाएगा व
असंख्य  भक्तों के द्वारा अखंड दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे एवं
प्रतिदिन माता के विशेष श्रृंगार के दर्शन के साथ आरती प्रतिदिन  चार समय होगी , जिसमें मंगला आरती प्रातः 5:00 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 7:15 बजे महा आरती शाम 7:00 बजे शयन आरती रात्रि 9:00 बजे होगी
बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी तथा
दोपहर 12:00 बजे से 1:15 तक मंदिर के पट मंगल रहेगे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article