भाजपाईयों ने ग्राम सम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न गांवों का किया दौरा।
सोमवार, 15 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल के प्रस्तावित दौरा को लेकर अग्रिम तैयारी हेतु भाजपा ग्रामीण मंडल हुरडा के विभिन्न गांव हुरडा , आनंदीपूरा , खातीखेड़ा , लक्ष्मीपुरा , कोटड़ी , आगूंचा , अमरतिया , ऊर्जा खेड़ा , बराठिया , भोजरास, रूपाहेली* आदि गावो में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर आने वाली 18 तारीख को दौर को सफल बनाने एवम कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक मतदान कर दामोदर अग्रवाल जिताने का आह्वान किया ! इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ , जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भैरू लाल पाराशर , पूर्व सरपंच देव करण कोठारी , सावर लाल जाट , पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश गढ़वाल , मंडल महामंत्री कालू राम भांबी , दीपक सैन , कोटड़ी सरपंच हगामी लाल गुर्जर , उपाध्यक्ष भागचंद गुंजल , लड्डू बन्ना रूपाहेली , युवा मोर्चा अध्यक्ष चांदमल मेवाडा , किसान मोर्चा संयोजक रामकिशन जाट , भागचंद पांडे , भूपेंद्र सिंह , चंद्र शेखर मेवाडा , ओम प्रकाश दायमा , कैलाश नागला , हुकमी चंद जाट सहित इत्यादि मौजूद थे।