चेटीचण्ड के उपलक्ष में किया ध्वजारोहण, भगत दादा गोविंद राम की मूर्ति का किया अनावरण
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024
भीलवाडा पेसवानी | सिंधी समाज के 4 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के तीसरे दिन आज मंगलवार को नाथद्वारा सराय झूलेलाल मंदिर में स्थानीय गोविन्द धाम के महंत गणेश दास ने जोताराम विधानी व साजनदास मानवानी की स्मृति में निर्मित कराई गई झूलेलाल भगवान के परम भक्त दादा गोविंदराम भगत की प्रतिमा का अनावरण पंडित किशन शर्मा, नवीन शर्मा, सतीश शर्मा सहित सिंधी समाज के सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया।
चेटीचण्ड मेला कमेटी के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि बाद में संत समुदाय के सानिध्य में ध्वज की पूजार्चना कर ध्वजारोहण किया गया। अंत में आरती का आयोजन कर पल्लव अरदास की गई।
इस मौके पर टेऊँराम भगत, भगत, सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेशचंद्र सभनानी, हीरालाल गुरनानी, गुलशन कुमार विधानी, हरीश मानवानी, कैलाश कृपलानी, गंगाराम पेशवानी, मंघाराम भगत,कोमल चावला, वीरूमल पुरसानी, हेमनदास भोजवानी, गिरधारीलाल आसवानी, कमल वैशनानी, पार्षद रोमा किशोर लखवानी, विनोद झुरानी, मनोहर लालवानी, परमानंद गुरनानी, जितेंद्र मोटवानी, गोपाल ममनानी, रतन चंदानी, अशोक धीरवानी, चंद्र प्रकाश तुलसयानी, विजय पेशवानी,