कंटेम्प्रेरी आर्टिस्ट सौरभ भट्ट को कला जगत में किया सम्मानित
रविवार, 7 अप्रैल 2024
भीलवाड़ा, पेसवानी | गुजरात के यूआईडी कर्णावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आर्टिस्ट मीट-2024 का आयोजन, उदयपुर स्थिर सहेलियों की बाड़ी के समीप, एक निजी रिसॉर्ट आमंत्रा कॉम्फोर्ट रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ।
समारोह में राजस्थान के 25 कलाकारों सहित कला के शिक्षकों को उनके कला क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान और सम्मानित करने के लियी आमंत्रित किया जो लंबे समय से कला उद्योग में समसामयिक कला पद्दति से जुड़े हुए हैं और नवीन कार्य से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन कलाकारों को कर्णावती विश्वविद्यालय के डिरेक्टर हिमांशु शर्मा सहित कला क्षेत्र के वरिष्ठ आर्टिस्ट, मूर्तिकार एवं असोसिएट डायरेक्टर ऑफ एकेडेमिक्स श्री विवेक कारमोकर के कर कमलों द्वारा सभी कलाकारों को सम्मान स्वरूप शॉल, और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
जिसमें भीलवाड़ा के अनुभावी कंटेम्प्रेरी आर्टिस्ट सौरभ भट्ट को कला जगत में एक नवीन प्रयोग और रचनात्मक कार्य से युवा पीढ़ी को एक दिशानिर्देशक और सटीक पथप्रदर्शक के रूप में एक आइकोनिक छवि के लिए सम्मानित किया गया।