-->
गुलाबपुरा आम मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित।

गुलाबपुरा आम मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  आम मुस्लिम समाज का ईद मिलन समारोह आयोजित। 
आम मुस्लिम समाज गुलाबपुरा की तरफ से मदरसा दारुल हदा में ईद मिलान समारोह रखा गया, जिसमें क्षेत्र के सभी समाजो के लोगो ने शिरकत की ओर सभी लोगो ने एक दुसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी! इस मौके पर हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या,कॉंग्रेस अध्यक्ष मधुसदन पारीक, बीजेपी अध्यक्ष इंद्रचंद चपलोत,वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी,पूर्व वाइस चेयरमैन एडवोकेट प्रदीप रांका, पार्षद रामदेव खारोल, जीएसएस अध्यक्ष रामधन जाट, पूर्व वाइस चेयरमैन इंद्र चंद टेलर,पुखराज जाट , जी एल यादव, एडवोकेट कमल जीनगर,प्रवीण साहडा,अशोक मौर्य, राजेन्द्र सिंह, विकास आचार्य,पार्षद रामदेव बैरवा,के डी मिश्रा, प्रेम मेडतवाल, रतन चोरडिय़ा,महेन्द्र सिंह, सहित कई शिक्षाविद् एवं विधिविशेषज्ञ, व मुस्लिम समाज के युवा एंव मोतबिरान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुमताज कादरी ने किया! इस दौरान जामा मस्जिद सदर शाकिर हुसेन, सदर कलाम भाई,नायब सदर रहीस कुरैशी,हाजी गफ्फार,सत्तार मंसूरी,हाजी मकबूल,सलीम बाबू,शरीफ गौरी,मुबारिक बागवान मोहम्मद कायमखानी, उम्मेद खां,सलीम कुरैशी,आरिफ पार्षद,जावेदशेख,जाकिर रंगरेज,हारून कुरैशी, हुसैन लोहर व मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article