-->
नेशनल हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक किलोग्राम अवैध अफीम सहित दो आरोपी पकड़े।

नेशनल हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक किलोग्राम अवैध अफीम सहित दो आरोपी पकड़े।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार से अवैध परिवहन कर ले जा रहे एक किलो  अवैध अफीम व दो  तस्कर बाड़मेर जैसलमेर निवासी को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में  नेशनल हाईवे पर  नाकाबंदी के दौरान एक स्वीफ्ट कार को रोककर  पुलिस द्वारा उसकी  तलाशी लेने पर उसमे एक थैली में  अवैध अफीम पाई गई , जिनका वजन करवाने पर एक किलो  ग्राम निकला तथा दो आरोपी प्रेम चौधरी पुत्र गणेशराम निवासी बहाला जैसलमेर व गणेश कुमार पुत्र डूगराराम जाट दलानाडा बाड़मेर निवासी  को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी पूरणमल मीणा, नेतराम चौधरी, रामनिवास, संजय,जगदीश, सुभाष,राकेश, बिशन, कमल,हवा सिंह,  सहित शामिल थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article