अजमेर लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, शहर में जनसम्पर्क किया
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अजमेर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने बिजयनगर अग्रसेन भवन में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे ढोल ढमाको के साथ फीता काटकर किया गया।
इससे पूर्व कासलीवाल पेट्रोल पंप से पैदल जन सम्पर्क शुरू करते हुऐ महावीर बाजार से रेल्वे स्टेशन तक पहुंचने पर जगह-जगह फुल मालाओ से गर्म जोशी के साथ नागरिकों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद कयूम खान, पूर्व विधायक राकेश पारीक सहित श्याम नागोरी , प्रकाश बडोला , ओमप्रकाश माली ने सम्बोधित किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए व कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाने की ली शपथ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष दौलत माणक चंदानी,जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, मुस्लिम समाज सदर हाकिम चौधरी,पार्षद दुलीचंद बैरवा, लादू भील, अमित जोशी ,ओम मेधवाल, राजेंद्र गुर्जर ,हरिश शर्मा ,प्रकाश बडोला, सुरेंद्र सिंह कावड़िया ,अजीज कुरैशी, गोपाल स्वरुप कुमावत व विपुल सोमानी, तरुण कच्छावा, इकबाल हुसैन,सद्वीक शाह याकूब मोहम्मद, कैलाश जाट , लेबर यूनियन अध्यक्ष पीर मोहम्मद, शक्ति सिंह राठौड़,मुकेश राणा, दिलीप सिंह, सुभाष अजमेरा,दिनेश घूत,गुरु भेज सिंह टुटेजा, भवानी शंकर राव,बुधराज धानका,रवि साहू,राजन सिंह , राहुल सिंह,पीरु उस्ताद, ब्रह्म दत्त शर्मा सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।