-->
प्रधानाचार्य परमानन्द शर्मा को संस्कृत में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई।

प्रधानाचार्य परमानन्द शर्मा को संस्कृत में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई।

गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव)स्थानीय निवासी परमानन्द शर्मा को पीएच. डी .उपाधि   मिली।  प्रधानाचार्य परमानन्द शर्मा को 'महारथी श्रीकर्णचरितामृतम्' महाकाव्य का समीक्षात्मक विषय पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से संस्कृत में पीएच. डी. उपाधि प्राप्त हुई ।इन्होंने अपना शोधकार्य  डां. हरमल रेबारी  सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं संस्कृतविभागाध्यक्ष , श्रीप्रतापसिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , शाहपुरा के निर्देशन में  किया ।शोधार्थी ने महाकवि पं. गुलाबचन्द्र  चूलेट रचित महाकाव्य  के माध्यम से  आतंकवाद, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि समसामयिक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हुए  सामाजिक समरसता , राष्ट्रप्रेम, नारी उत्थान, लघु एवं कुटीर उद्योगों के विकास हेतु नवीन आयामों को अपने शोधप्रबन्ध में समाविष्ट किया है ।परमानन्द शर्मा संस्कृत भारती के प्रदेश संगठन मंत्री हैँ व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article