महिलाओं ने गणगौर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया, गाजेबाजे के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में गणगौर का पर्व महिलाओं द्वारा परम्परागत रूप के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। महिलाओं ने सुबह ईसर , शिव, पार्वती जी की विभिन्न पूजन सामग्री से पूजा अर्चना की। महिलाऐ समूह में गाजेबाजे के साथ शुद्ध जल का कलश व पूजन सामग्री एवं विभिन्न पकवानों से ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की गई। शाम को गाजेबाजे के साथ नगरपालिका से ईसर, गणगौर की सवारी शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई निकाली गई । मंशा पूर्ण श्री बालाजी मंदिर महिला मंडल के सदस्य श्री मति
आशा शर्मा, सरोज गग्गर, मंजू व्यास ,वंदना व्यास ,प्रियंका शर्मा, निक्की सोमानी, बिट्टू सेन, रेखा मेहर, अंजलि सेन, कृष्णा टेलर माधुरी,माया शर्मा,कृष्णा शर्मा,पिंकी शर्मा,अरुणा शर्मा,अचला,अर्चना शर्मा,बाली देवी,किरण व्यास,अंकिता मेहर,पल्लवी मेहर, देवी तिवाड़ी, कृतिका तिवारी, अनुराधा वैष्णव, मुन्नी जागेटीया, मेघा कोगटा इत्यादि महिलाओं ने ईसर गणगौर की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामनाएं की।