-->
ग्राम लक्ष्मीपुरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुल फितर का त्यौहार मनाया गया।

ग्राम लक्ष्मीपुरा में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदुल फितर का त्यौहार मनाया गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम
लक्ष्मीपुरा में ईद उल फ़ितर का त्यौहार सदर हाजी जान मोहम्मद  की सदारत में धूमधाम से मनाया गया | सेक्रेटरी यूनुस नीलगर ने बताया की ईद की नमाज मौलाना सैफुल इस्लाम ने अदा करवाई व मुल्क में अमन चैन की दुआ की |समाजजनो द्वारा चौकी इंचार्ज राजेश चौधरी की दस्तारबंदी करवाई | इस मौके पर हाजी मीरबख्श ,हाजी चाँद , हाजी अजीज ,रफीक मो (बाबू भाई ),रमजान , सलीम भाई , शहाबुदीन ,इस्लाम , उमराव , नसीर ,इकराम , रुस्तम , रहीस ,शब्बीर , आरीफ , शौकत,सहित कई लोग मौजूद थे |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article