कुबेर कोलोनी में श्री भागवत कथा व श्री राम दरबार एवं कलश स्थापना कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से
बुधवार, 17 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका क्षेत्र की कुबेर कोलोनी शिव मंदिर में श्री भागवत् कथा का आयोजन 18 अप्रैल गुरुवार से 24 अप्रैल तक होगा। श्री भागवत कथा के साथ शिव मंदिर में श्री राम दरबार एवं शिव मंदिर पर कलश स्थापना कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। श्री भागवत कथा वाचक
विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीयय तीर्थ स्थल रामद्वारा शाहपुरा के संत श्री अमृतराम जी महाराज (वृंदावन वाले) के मुखारबिंद से संगीतमय श्री मद् भागवत कथा होगी। कथा से पूर्व गुरुवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर से 101 कलश की शोभायात्रा निकलेगी! कुबेर कोलोनी शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष फतेह लाल काठेड ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन है समय प्रातः 9 से दोपहर 1तक प्रतिदिन 24 अप्रैल तक होगा व 23 व 24 अप्रैल को पंच कुंडीया महायज्ञ का आयोजन भी होगा एवं 24 अप्रैल को श्री राम दरबार की स्थापना व शिखर पर कलश की स्थापना की जायेगी तथा 22, 23, 24 अप्रैल तीन दिवसीय शाम को धार्मिक आयोजन व संस्कृततिक आयोजन भी किया जायेगा।