श्री भागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ हुई समाप्ति, शिव मंदिर में श्रीराम दरबार व कलश की विधि विधान से हुई स्थापना।
शनिवार, 27 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र की कुबेर कोलोनी शिव मंदिर कमेटी के तत्वावधान में चल रही श्री भागवत कथा का श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रसंग व पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन एवं श्री राम दरबार व कलश स्थापना विधि विधान के साथ की गई। श्री भागवत कथा का वाचन संत अमृत राम जी महाराज द्वारा किया गया। पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर ने संत श्री अमृतराम जी महाराज से लिया आशीर्वाद। शिव मंदिर के शिखर पर कलश की स्थापना भामाशाह विनोद कुमार त्रिपाठी, राजू त्रिपाठी, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी परिवार द्वारा चढाया गया एवं श्रीराम दरबार की स्थापना भंवरलाल मेवाडा भक्त द्वारा करवाई गई। इस दौरान शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष फतेह लाल काठेड, बिरदी सिंह, शंकर सिंह, महावीर जागीड, सतीश पराशर, लाडू सिंह, प्रभु लाल शर्मा, बुद्धि प्रकाश लुहार सहित सैकड़ो कोलोनी वासी मौजूद थे।